मिर्जापुर, फरवरी 27 -- मिर्जापुर। संवाददाता स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मनबढ़ों ने मुंबई जनता एक्सप्रेस टे्रन में यात्रा कर रहे एक यात्री की पिटाई कर दी। मनबढ़ यात्री को ट्रेन से घसीटते हुए रेलवे पटरी पर लेकर चले गए थे। पिटाई के बाद मनबढ़ भाग निकले। एक यात्री मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था। ट्रेन बुधवार की शाम जैसे ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के ठहराव होते ही कुछ मनबढ़ आए और यात्री की पिटाई करने लगे। मनबढ़ पिटाई करते हुए यात्री को ट्रेन से घसीटते हुए रेलवे पटरी पर ले आए। मारपीट देख स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने शोर मचाना शुरु किया तो मनबढ़ भाग निकले। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी रामदवर ने बताया कि दो यात्रियों के बीच मारपीट हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। त...