अमरोहा, फरवरी 17 -- आजाद अधिकार सेना पदाधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर शोक जताया। सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। कहा कि दुर्घटना सरकार और रेलवे प्रशासन की नाकामयाबी का नतीजा है। प्रत्येक मृतक के आश्रितों को एक करोड़ व घायल के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। घटना के लिए जिम्मेदार दोषी कर्मियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही रेल मंत्री को तत्काल पद से हटाने की भी वकालत की। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष एडवोकेट तालूत अंसारी, अयाजू सलमानी, नवीन, इरफान, दानिश और परवेज आजम बख्श आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...