चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर। एनजीओ उद्भवा ने सचिव वेद प्रकाश तिवारी ने चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक को एक मांगपत्र सौंप कर राउरकेला रेलवे स्टेशन पर बैटरी से चलने वाली गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने डीआरएम को सौंपे मांगपत्र में कहा कि वर्ष 2014 में लॉयस क्लब ऑफ कलुंगा द्वारा राउरकेला रेलवे स्टेशन पर बैटरी से चलने वाली गाड़ी की नि:शुल्क व्यवस्था करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन रेलवे द्वारा यह कहते हुये उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया था कि राउरकेला रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म एक दूसरे से कनेक्ट नहीं हैं, इस कारण बैटरी से चलने वाली गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में राउरकेला रेलवे स्टेशन पर कई विकास कार्य हुये हैं और पानपोस छोर पर जो सीढ़ी बनाया गया है, उस पर बैटरी से चलने वाली गाड़...