संभल, फरवरी 22 -- अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी। करीब एक वर्ष पूरा होने वाला है, लेकिन कोई भी कार्य धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत यूपी में 55 रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाकर अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसी के तहत चन्दौसी रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा। स्टेशन के बाहर दो गेट बनाएं जाएंगे। दोनों गेट के बराबर से चार पहिया व दोपहिया वाहन के लिए पार्किंग तैयार की जाएगी। इसके लिए पूरब की ओर से तीन ब्लॉक के रेलवे के आवास व पश्चिम की ओर से दो ब्लॉक के रेलवे के आवास ध्वस्त किए जाएंगे। साथ ही इनके बीच की बनी दीवार व दुकानों को ध्वस्त कर स्टेशन के बाहरी साइड को नया ...