पीलीभीत, फरवरी 9 -- पीलीभीत जंक्शन के बाहर खड़े होने वाले के ई-रिक्शा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते ट्रेन के समय आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बेतरतीब खड़े रिक्शों से जल्दबाजी में यात्री फंस कर रह जाते। यह सब देखने के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। शहर में अभी तक संचालित होने वाले ई-रिक्शा को लेकर रूट व पार्किंग स्थल तय नहीं हो सका है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले ई-रिक्शा हैं ।ट्रेन के दौरान ई रिक्शा संचालक अपने वाहनों को परिसर के बाहर मनमाने ढंग से खड़ा कर देते हैं। जिसके चलते स्टेशन पर आने के लिए लोगों को इधर-उधर जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा अफरा-तफरी का माहौल ट्रेन आने के दौरान होता है। बेतरतीब खड़े वाह...