बिजनौर, दिसम्बर 26 -- रेलवे स्टेशन पर बन रही बाउंड्री वॉल के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। गोकुल नगर निवासी आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत चांदपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में बनाई जा रही बाउंड्री वॉल (दीवार) के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। रेलवे विभाग द्वारा निर्धारित निर्माण मानकों की अनदेखी करते हुए दीवार में पुरानी ईंटों, नई दोयम दर्जे की ईंटों और रेत से चिनाई कराई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच एक उच्चस्तरीय टीम से कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए और संबंधित अभियंता के खिलाफ विभा...