बक्सर, फरवरी 17 -- बोले बक्सर पेज के लिए..., बक्सर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित बाइक स्टैंड में गंदगी व्याप्त रहने से बाइक रखनेवाले लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि स्टैंड के भीतरी हिस्से में शौचालय के पानी का बहाव होने से नारकीय स्थिति बनी है। सड़ांध भरे दुर्गध के चलते स्टैंड में जानेवाले लोगों को मुंह ढककर आना-जाना पड़ता है। स्टैंड के समीप ही खाने-पीने की आधा दर्जन से अधिक दुकानें हैं। जहां ट्रेन से उतरने के बाद लोग नाश्ता वगैरह करने जाते हैं। लेकिन, दुर्गध और गंदगी के चलते लोग इन दुकानों में जाने से परहेज करते हैं। स्टैंड के समीप ही टेंपो और ई-रिक्शा चालक अपना वाहन खड़ा कर सवारियों का इंतजार करते हैं। लेकिन, प्रदूषित माहौल के चलते वे इधर-उधर अपना वाहन खड़ा करने के लिए मजबूर हैं। पीपी रोड के कमलेश तिवारी, रामरेखाघाट के ...