सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन शौचालय के दरवाजे में हमेशा ताला ही बंद रहता है। ताला बंद रहने से शौच इत्यादि क्रिया करने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को होती है। यात्रियों का कहना है कि तहसील मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है, इसके बावजूद यहां पर सुविधाओं का अभाव है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद शौचालय में ताले का बंद रहना बहुत ही बड़ी गंभीर समस्या है। रेलवे स्टेशन कर्मियों द्वारा यह यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। स्टेशन कर्मचारियों ने बताया कि शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है और यात्री बिना पानी के शौचालय गंदा कर देते हैं। इसलिए उसमें ताला लगाया गया है। जब किसी यात्री को शौच ...