आगरा, जून 3 -- रेलवे जंक्शन स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना से चल रहे सौंन्द्रर्यीकरण का कार्य एक डिजाइन के अनुमोदन मिलने के लिए रुक गया था। अब रेलवे के उच्चाधिकारियों से अनुमोदन मिल गया है। जिससे फिर निर्माण कार्य शुरू होगा। स्टेशन पर कुछ दिनों से कार्य बंद पड़ा था। रेलवे जंक्शन कासगंज अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है। इसके लिए 33 करोड़ 32 लाख रुपये सौंद्रर्यीकरण के लिए केंद्र सरकार ने बजट जारी किया। जिसके आधार पर रेलवे स्टेशन पर कार्य की शुरूआत हुई। प्लेटफार्म पर पत्थर के फर्स काम कराया गया। इसके बाद स्टेशन के अगले भाग मुख्य भवन पर काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान आधारभूत निर्माण कार्य होने लगा। निर्माण के आगे का डिजाइन तैयार कर अनुमोदन के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया। इस अनुमोदन मिलने के इंतजार में स्टेशन पर निर्माण कार्य रुक गया। इस ...