अमरोहा, मई 14 -- रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। सवा करोड़ रुपये की लागत से बने इस ओवरब्रिज से दस हजार से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा। वर्ष 2023 में रेलमंत्री के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग उठाई थी। फिलहाल ओवरब्रिज का निरीक्षण विभागीय स्तर पर कर लिया गया है। पुल से लोगों का आवागमन भी शुरू हो गया है। शहर में रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर शांति नगर, सुल्तान नगर, सैफी नगर, एमडीए समेत आठ मोहल्ले ऐसे हैं, जिन्हें मुख्य बाजार तक कई किमी घूमकर जाना पड़ता था। शार्टकट के चक्कर में बहुत से लोग रेलवे ट्रैक पार करके अवैध रूप से मोहल्लों में जाते थे। जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बीते एक दशक से लोग स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग कर रहे थे। वर्ष 2023 में...