मुरादाबाद, फरवरी 18 -- महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेनों में भीड़ को लेकर रेलवे के साथ जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सोमवार को कुंभ स्पेशल ट्रेनों को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ स्टेशल का जाएजा लिया। मंगलवार को सीओ कोतवाली सुनीता दहिया के अलावा आरपीएफ के सहायक कमांडेंट, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ निरीक्षक के अलावा पीएसी, पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन का जाएजा लिया। कुंभ के लिए आने जाने वाली ट्रेनों में सतर्कता बढ़ाई गई है। पुलिस व रेल अधिकारियों ने ट्रेन में यात्रियों से हालचाल भी जाना। पुलिस फोर्स के संग अधिकारियों ने रेलवे प्लेटफार्म का गहनता से निरीक्षण कर सुरक्षा परखीं। इस दौरान एसएस महेन्द्र कुमार समेत तमाम रेलवे स्टेशन अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...