मुरादाबाद, फरवरी 16 -- उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ देर रुके और पीतल नगरी की पहचान यहां के उत्पादों को देखा। वह कई तरह के उत्पादों से सजे स्टाल पर कुछ देर रुके और उत्पादों की तारीफ किए बिना नहीं रहे। वित्त मंत्री चन्दौसी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की बेटी के वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने उनसे जब दिल्ली में भगदड़ और प्रयागराज की घटना के बारे में कुछ सवाल करने चाहे तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज वह एक निजी समारोह में भाग लेने आए हैं इसलिए कोई अन्य बात नहीं करना चाहते। वित्त मंत्री ट्रेन से उतरे तो सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित पीतल के स्टाल पर रुके और उत्पादों को उठाकर देखा वह उनकी जानकारी की। इसके बाद चन्दौसी चले गए वहां ...