देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन पर पत्थर से गेंदबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पत्थर ट्रेन के वातानुकुलित बोगी का शीशा तोड़ दिया और एक यात्री को हल्की चोट आ गई। इस मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेन संख्या 15007 देवरिया से जैसे ही रवाना हुई, कोच बी-1 के सीट नंबर 46 पर बैठे यात्री आकाश चौरसिया ने शिकायत की। उसने बताया कि एक पत्थर खिड़की पर आकर लगा है, जिससे शीशा टूट गया है और कुछ टुकड़े उनके हाथ में भी लगे हैं। गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर उप निरीक्षक अयूब खान की टीम ने जांच की। साथ ही इसकी जानकारी आरपीएफ देवरिया को दी। सूचना के बाद आरपीएफ ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह क्रिकेट खेलता है। पत्थर से ही वह गेंदबाजी करने का प्रयास कर रह...