अमरोहा, मई 2 -- रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। यात्रियों के लिए बैठने की जगह तक का कोई इंतजाम नहीं है। भीषण गर्मी में लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल व्यवस्था भी बेपटरी है। पीने के लायक एक बूंद पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा है। चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना मजबूरी बना है। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प का कार्य चल रहा है। काम अब तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन निर्माणधीन संस्था की लापरवाही के चलते काम अभी शुरू भी नहीं हो पाया है। स्टेशन का पुराना भवन टूट चुका है। यहां तक की प्लेटफार्म की टीनशेड भी तोड़ी जा चुकी है। प्लेट फार्म पर साए का कोई इंतजाम नहीं है। हालांकि कुछ ही दूरी पर एक पेड़ जरूर खड़ा है। जिसके नीचे खड़े होकर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। आसमान से बरस रही आग से सा...