बुलंदशहर, जुलाई 18 -- खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को रेल हादसों से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नंद लाल मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार खुर्जा जंक्शन व दनकौर स्टेशन पर डीएफसीआईएल केशव कुमार और आरपीएफ की ओर से से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे ट्रैक के आस-पास रहने वाले परिवार व बच्चों को रेलवे सुरक्षा, नियमों व संभावित खतरों के बारे में बताया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साथ ही पैदल रेलवे ट्रैक पार न करें, रेलवे क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश न करें, रेलवे ट्रैक पर पत्थर न रखें, रेलगाड़ी पर पत्थर न मारें, ट्रैक पर रील न बनाए आदि बातें बताई। इसके अलावा रेलवे के नियमों के बारे में विस्तार से और रेलवे अधिनियम के तहत निर्धारित दंड प्रावधानों के विषय में भी वि...