संभल, अक्टूबर 5 -- अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे कायाकल्प निर्माण कार्य को एक वर्ष से अधिक का समय हो, जबकि आज भी कार्य अधर में लटका हुआ हैं। शहर के व्यापारियों ने इसको लेकर रोष जताया है। जिम्मेदारी लापरवाह बने हुए हैं । व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । शनिवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के अगुवाई में स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से मंडल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके के माध्यम से अवगत कराया गया कि चंदौसी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प का कार्य हो रहा है। जिसमें संयुक्त प्रतीक्षालय, शौचालय, बैठने के लिए लॉज, फुट ओवरब्रिज, स्टेशन के फ्रंट का विकास व सौंदर्यीकरण, लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी, प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण आदि शामिल ...