अमरोहा, अप्रैल 26 -- शुक्रवार को एजीएम मोहित चंद्रा और एडीआरएम एसके तिवारी ने गजरौला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की गति धीमी देख नाराजगी व्यक्त की। मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिए। अधिकारियों के आने की सूचना पर सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर स्टाफ अलर्ट मोड पर हो गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था को सुधार किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य का नक्शा देखा। साथ ही कहा कि चल रहे निर्माण कार्य के बारे में संबंधित अधिकारी से सामग्री के बारे में जानकारी की। मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा किया जाए। कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक ...