हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों में अनियमितताओं के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपये की लागत से शुरू हुई इस परियोजना की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर अब सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों और नागरिकों ने सोशल मीडिया पर कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं। उनका आरोप है कि कुछ निर्माण कार्यों में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौरंग की जगह ब्लैक डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। इससे प्लेटफॉर्म और मार्ग की मजबूती पर असर पड़ने की आशंका है। स्टेशन परिसर में कई स्थानों पर कार्य अधूरा पड़ा है।यात्रियों का कहना है कि वे लंबे समय से सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। आरोप है कि निगरानी के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है और ठेकेदारों को ...