हापुड़, दिसम्बर 22 -- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर पर नाबालिग बच्चों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति, आरपीएफ, जीआरपी, एचटीयू द्वारा एक विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले नाबालिग बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा संभावित तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना था। अभियान के दौरान न्यायपीठ बाल कल्याण समिति से मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी एवं मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरि के साथ साथ थाना एएचटीयू, आरपीेएफ और जीआरपी की टीम मौजूद रही। टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की गई। यात्रियों को बाल तस्करी के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही यह संदेश दिया गया कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस को सूचना दें।यह अ...