हरदोई, सितम्बर 10 -- हरदोई, संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नया फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान साढ़े छह टन वजनी, करीब 14 मीटर लंबे गर्डर को हैवी क्रेन से लांच किया गया। यह पुल पहले से चौड़ा होगा। सीढ़ियों की ऊंचाई भी कम रहेंगी। इससे बच्चों, बुजुर्गों और सामान लेकर चलने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। पुल तैयार होने पर प्लेटफार्मों पर भीड़ का दबाव घटेगा। गर्डर लगाने के दौरान सुबह 10:25 से दोपहर 1:25 बजे तक तीन घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया। इस बीच एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। डाउन ट्रैक पर आवागमन सामान्य रहा। गर्डर फिटिंग का काम तीन दिन तक ब्लॉक लेकर पूरा किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया मुरादाबाद मंडल से एक्सईएन ऋषभ सिंह और लखनऊ से एएक्सई...