हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो के पास दो युवकों के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। बढ़ते विवाद ने आसपास मौजूद यात्रियों में हलचल पैदा कर दी। थानाध्यक्ष जीआरपी पंकज कुमार भाष्कर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को चिन्हित किया। पहला पक्ष में विकास कश्यप निवासी वार्ड नंबर 05 पैनीपुरवा, रेलवेगंज व दूसरा पक्ष के ब्रजेश कुमार कुशवाहा निवासी कछियाना धेअर महोलिया थाना कोतवाली देहात निकले। ये टिकट विंडो के पास जोरजोर से बहस कर रहे थे। इससे स्टेशन की शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, मगर दोनों विवाद खत्म करने को तैयार नहीं हुए। स्थिति को देखते हुए जीआरपी ने उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय...