हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने का कार्य जारी है। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या तीन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए नया शौचालय तैयार किया गया है। निर्माण के दौरान विशेष रैंप, चौड़े दरवाजे और अन्य सुविधाएं तो सुनिश्चित की गई, बिजली कनेक्शन अब तक नहीं जोड़ा गया है। यात्रियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति न होने के कारण शौचालय के अंदर अंधेरा रहता है। परिणामस्वरूप दिव्यांग यात्री मोबाइल टॉर्च की रोशनी में शौचालय का उपयोग करने को मजबूर हैं। कुछ दिन पहले शौचालय के सामने गड्ढे को भरकर गेट तो खोल दिया गया। मगर विद्युत व्यवस्था नहीं जोड़ी गई। यात्रियों का कहना है कि दिन के समय तो किसी तरह उपयोग संभव है, लेकिन शाम या रात के समय सुरक्षा व स्वच्छता दोनों पर सवाल उठते हैं। यात्रि...