बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा के तमाम दावों के बीच बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर हकीकत इसके विपरीत नजर आती है। स्टेशन के मुख्य द्वार पर दिव्यांगों के प्रवेश के लिए जरूरी रास्ता अब तक बंद रखा गया है, जिससे दिव्यांग यात्रियों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम पर्वतपुर के निवासी प्रहलाद, जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी हैं, का आरोप है कि उन्होंने स्टेशन प्रशासन से कई बार अनुरोध किया कि दिव्यांगों के लिए स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार खोला जाए, लेकिन उनकी मांग अब तक अनसुनी बनी हुई है। प्रहलाद का कहना है, मैं बाराबंकी स्टेशन से लगातार आवागमन करता हूं, लेकिन हर बार मुख्य द्वार बंद मिलता है। दिव्यांग यात्रियों को स्टेशन के भीतर पहुंचने में बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि वह न केव...