गाज़ियाबाद, अक्टूबर 23 -- गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी कि ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी करनी पड़ी। ट्रेन पकड़ने की होड़ में यात्रियों के बीच धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। सभी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रही। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भाई दूज त्यौहार अपने घर परिवार के साथ मनाने की चाह में गुरुवार सुबह से ही गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ आनी शुरू हो गई थी। मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे अन्य स्थानों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी। ये सभी लोग अपनी अपनी बहनों के पास भाई दूज के लिए जाने के लिए पहुंचे थे। स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ठहरती लोग इसमें सवार होने के लिए दौड़ते नज...