फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। प्रथम श्रेणी स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी के लिए डिजिटल मशीने लगाई जाएगी। जहां हर जानकारी एक ही डिजिटल स्क्रीन पर मिलेगी। यात्रि मिनट-टू-मिनट ट्रेनों की लाइव अपडेट देख सकेंगे, जिससे यात्रियों को काफी लाभ होगा। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे शहर का सबसे बड़ा स्टेशन है। इसे अमृत भारत याेजना के तहत करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के दोनों तरफ पांच-पांच मंजिला पार्किंग तैयार की जा रही है। इसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर आगमन और प्रस्थान अलग-अलग होगा। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी होगी। वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजा...