सहारनपुर, नवम्बर 12 -- दिल्ली धमाके को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात विशेष सतर्कता अभियान चलाया। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर की गहन चेकिंग की। यह जांच अभियान रात्रि 00:50 बजे से 02:05 बजे तक चला, जिसमें प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट घर और ट्रेनों में मौजूद यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के उद्देश्य से की गई। चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में सब कुछ कुशल पाया गया। सुरक्षा बलों ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को देने की अपील की। उप निरीक्षक ओंकार सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, किरण पाल, जयचंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...