हापुड़, जून 4 -- गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, हर कोई गर्मी के कारण परेशान है और छांव की तलाश में रहते हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर धूप के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर बने यात्री शेड अभी भी अधर में लटके हुए हैं, जिससे यात्रियों को चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 60 स्पेशल, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। रोजाना से करीब तीन हजार रेलयात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आवागमन होता है। पिछले दो वर्षो से रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। जिसके चलते प्लेटफार्म पर बने यात्री शेड को भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर पर्याप्त संख्या में यात्री...