शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बिना पानी के घंटो रहना पड़ा, जिसके चलते बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अचानक शुक्रवार को पानी बंद होने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को पानी की बोतल खरीदनी पड़ी। कई यात्रियों ने बताया कि शौचालयों में पानी न होने के कारण उन्हें काफी असुविधा हुई और महिलाओं, बुजुर्गों को सबसे ज्यादा समस्या झेलनी पड़ीं। रेलवे अधिकारियों की माने तो स्टेशन की मुख्य पाइप लाइन में गड़बड़ी आने के कारण पानी की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही दोपहर में पानी की सप्लाई बहाल की जा सकी। इस दौरान करीब चार घंटे बिना पानी के रहना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...