मुरादाबाद, फरवरी 17 -- अमरोहा से बिहार जा रहा मजदूर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में उसका एक हाथ कट गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के गांव रतनी निवासी मोहम्मद मसूद अमरोहा में मजदूरी करता है। रिश्तेदार शाहिद ने बताया कि कुछ माह पहले ही मसूद उसके पास अमरोहा में मजदूर करने आया था। सोमवार को मसूद ट्रेन में सवार होकर अमरोहा से बिहार के लिए निकला था। सुबह करीब छह बजे ट्रेन मुरादाबाद प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आकर आने से उसका दाहिना हाथ कट गया। आशंका जताई जा रही है कि चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यह हादसा हुआ है। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी टीम ने आनन-फानन में गंभी...