नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रेलवे पुलिस ने लिफ्ट-एस्केलेटर पर महिला यात्रियों का ध्यान भटकाकर गहने चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की पांच महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये के गहने बरामद किए हैं। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बुधवार को बताया कि रेलवे स्टेशन की लिफ्ट से महिला यात्रियों के बैग से गहने आदि चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले की जांच एसीपी संजय भारद्वाज की देखरेख में एसएचओ ललित कुमार की टीम को सौंपी गई थी। टीम ने करीब सौ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद गिरोह की सरगना शीतल उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 70 लाख रुपये की कीमत के चोरी के गहने बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह गुजरात के भावनगर की रहने वाली है। उसके गिरो...