लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ जंक्शन पर रेल नीर सहित अन्य खाद्य और पेय सामग्रियों की ओवरचार्जिंग की जा रही है। परेशान यात्री डीआरएम से लेकर रेल मंत्री तक शिकायत कर रहे हैं। दो दिन पहले प्रवीन सिंह नामक एक यात्री ने स्टेशन परिसर में ही बाहर लगे स्टाल पर रेल नीर की एक लीटर की बोतल 20 रुपये में बेचे जाने की शिकायत रेल मंत्री और एडमिन लखनऊ जंक्शन के एक्स पर पोस्ट कर के की है। इससे पहले 16 जून को प्लेटफार्म नंबर दो पर मेसर्स ग्लोबल इंटरप्राइजेज के वेंडर और मेट्रो स्टेशन से सटे स्टाल मेसर्स संतोष कुमार मल्टीपरपज स्टाल के वेंडर के खिलाफ रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 के बजाय 20 रुपये में बेचे जाने की शिकायत की गई थी। मुख्य खान-पान निरीक्षक और आरपीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से जांच के बाद दोनों पर कार्रवाई भी की। बावजूद इसके ओवरचार्जि...