संभल, जून 9 -- रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है, जोकि काफी धीमी गति से किया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर रोष जताया है व शीघ्र कार्य पूरा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने अवगत कराया कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य को एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गति नहीं मिल पाई है। इतने समय में केवल प्लेटफॉर्म नंबर एक के उच्चीकरण का ही कार्य पूरा हुआ है। जबकि लिफ्ट, प्लेटफॉर्म दो के उच्चीकरण, मुख्य द्वार का सौंदर्याकरण आदि कार्य अधर में लटके हैं। ...