भागलपुर, जून 25 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अजगैवीनाथ धाम आने वाले कांवरियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे प्रशासन भी तत्पर रहती है। इस बार रेलवे प्रशासन की ओर से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की सुविधाओं के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। श्रावणी मेला में कांवरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक लिफ्ट की सुविधा प्राप्त करेंगे। वैसे कांवरिया जो दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और शारीरिक रूप से फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में सक्षम नहीं होंगे, उन्हें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है। मेला को देखते हुए स्टेशन पर आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं, पंखे बदले जा रहे हैं। कांवरिया के लिए स्थायी शेड के अलावा अस्थायी शेड बनाए जा रहे हैं। जिसमें लगभग पा...