पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। महाप्रबंधक अतुल बोरवणकर के निरीक्षण के बाद अब पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे अत्याधुनिक कार्यों को प्रोजेक्ट में निर्माण में तेजी आ गई है। लिफ्ट के साथ ही अब एक्सक्लेटर पर काम शुरू करा दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द एस्क्लेटर को ट्रायल के बाद चालू किया जाएगा। जिससे यात्रियों को सविधा मिल सकेगी। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट और ए क्सक्लेटर लगाए जाने का काम दिसंबर माह तक पूरा कर लिए जाने की मियाद निकल चुकी है। पर अब तक काम अधूरा है। इसी बीच पूर्व में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अतुल बोरवणकर ने यहां आकर निरीक्षण किया। इसमें देखा गया कि कभी बरसात तो कभी सर्दी की वजह से काम सुस्त गति से किया गया। मौसम के कारण निर्माण कार्यों पर असर पड़ने के तर्क पर अचरज व्यक्त करते हुए इसमें सख्ती से कहा था कि अब काम...