मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (एआईएसएमए) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेरठ शाखा के स्टेशन अधीक्षकों व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टाफ ने भाग लिया। बैठक में सभा के अध्यक्ष रहे मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में कर्मचारियों की सुरक्षा व कार्य के प्रति समयपालन को लेकर चर्चा की गई, जिसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में टपरी, मेरठ छावनी, दौराला के स्टेशन अधीक्षकों के साथ ही एआईएसएमए के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...