फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 8 -- कमालगंज । रेलवे स्टेशन कमालगंज के बाहर ट्रेन आने-जाने के समय ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे स्टेशन के आसपास जाम जैसी स्थिति बन जाती है। यह रिक्शा चालक ट्रेन के आगमन से करीब आधा घंटा पहले स्टेशन के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और ट्रेन जाने के लगभग 15 मिनट बाद तक वहीं जमे रहते हैं। प्रत्येक ट्रेन के समय यह स्थिति रहती है, जिससे रेलवे रोड और आसपास की गलियों में राहगीरों और स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार एंबुलेंस और अन्य जरूरी वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से वाकिफ होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि ई-रिक्शा के लिए स्टेशन से थोड़ी दूरी पर अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए और ट्रै...