हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कुमाऊं द्वार टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति ने रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चालकों से हो रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की है। समिति के सदस्यों ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अधिकृत प्री-पेड टैक्सी बूथ के व्यवस्थापक द्वारा उन्हें जबरन रोका जा रहा है और उनसे अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है और इसके कारण टैक्सी चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति ने स्टेशन अधीक्षक से मांग की है कि इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए और प्री-पेड टैक्सी बूथ के व्यवस्थापक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद ...