गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी थाना गोरखपुर की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 9 स्थित शौचालय के पास से एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्रीप्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सुधा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई 13-14 अगस्त की रात में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अजय पहलवान पुत्र रामरतन, ग्राम बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध जीआरपी थाना गोरखपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही ह...