मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सूरज निवासी लदांवा थाना बाढ़ जिला पटना बिहार बताया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पेटी में रखी 12 बोतल रॉयल स्टैग हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी कर अपने क्षेत्र में बेचकर कमाई करता था। आरोपी के खिलाफ के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...