इटावा औरैया, जनवरी 14 -- भरथना। रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट घर के पास लगे अलाव के पास बुधवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार की रात के दौरान अलाव तापने के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सर्दी लगने और सांस की बीमारी के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान फिरोजाबाद के पेमेश्वर गेट निवासी 63 वर्षीय राजाराम पुत्र कल्लू सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि राजाराम मूल रूप से कंधर पुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर निवासी है, वहां जमीन बेचकर फिरोजाबाद रहने लगा था। वह सांस की गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और पिछले एक वर्ष से अधिक समय से भरथना व आसपास के गांवों में चूड़ियां बेचकर जीवनयापन कर रहा था। जीआरपी कर्मियों क...