कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत सोमवार को दो अलग-अलग अभियानों में ट्रेन से हो रही शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। सभी मामलों में कुल 120 टेट्रा पैक विदेशी शराब, 26 बोतल विदेशी शराब सहित 86 टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की गई। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 11,800 रुपये से अधिक बताई गई है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्रवाई कटिहार स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस में की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि एसआई को सूचना मिली थी कि कैपिटल-दानापुर एक्सप्रेस से तस्कर विदेशी शराब लेकर यात्रा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जांच के दौरान ट्रेन से 120 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई तथा ...