बदायूं, जुलाई 3 -- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने वाली सड़क पर कीचड़ होने की वजह से यात्रियों को हादसे का खतरा बना रहता है। स्टेशन परिसर में पेयजल समस्या के कारण भी यात्रियों को दिक्कत हो रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर समुचित साफ सफाई न होने से प्लेटफार्म पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। प्लेटफार्म संख्या दो पर काफी गंदगी देखी जा रही है। प्लेटफार्म संख्या दो पर बड़ी-बड़ी झाड़िया उग आई है। प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास निर्माण से निकलने वाली मिट्टी को डाल दिया गया। बारिश होने पर चिकनी मिट्टी होने की वजह से कई यात्री गिरकर चोटिल हो चुकें हैं। इधर से निकलने में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं व बच्चों को हो रही है। लोगों का कहना है कि प्...