सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। प्लेटफार्म संख्या-01 पर एक युवक को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है, जिसके पास से 08 पीस रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई है। प्रत्येक बोतल 750 मिली की है, जिससे कुल 6 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक शराब तस्करी के उद्देश्य से ट्रेन के माध्यम से शराब लेकर जा रहा था। विशेष जांच अभियान के दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और ...