अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में एक किशोरी लावारिस हाल में मिली है। आरपीएफ के निरीक्षक ने किशोरी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चाइल्ड केयर सेंटर के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। काउंसलिंग के बाद सीडब्लूसी ने किशोरी को उसके जैविक पिता के हवाले किया है। बच्चे के पालन-पोषण में कोई लापरवाही न करने की हिदायत दी है। आरपीएफ के जवानों को रेलवे स्टेशन परिसर में 13 वर्ष की एक अकेली किशोरी दिखाई दी तो जवानों ने उससे पूछताछ की। किशोरी के अपना नाम बताया और बताया कि वह पूराकलंदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इसके बाद आरपीएफ ने उसका मेडिकल परीक्षण करवा चाइल्ड केयर सेंटर के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। हिमांचल प्रदेश कमाने जा रही थी -सीडब्लूसी के समक्ष किशोरी ...