हरदोई, जून 12 -- हरदोई, संवाददाता। लखनऊ बरेली रेलवे रूट पर हरदोई स्टेशन पर तत्काल टिकट के समय दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आरक्षित टिकट काउंटर के बाहर का परिसर अखाड़ा बन गया। जीआरपी दोनों पक्षों को पकड़कर जीआरपी थाने ले गई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह लगभग 11 बजे तत्काल स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट शुरू हुए। एक यात्री तत्काल आरक्षण टिकट बनवाकर वापस जा रहा था। तभी उसके पीछे लगे एक शख्स का तत्काल फॉर्म फट गया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। तू-तू मै मै के बद मारपीट होने लगी। इस दौरान कई बार अनाउंसमेंट कराया गया। काफी देर बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने ले गई। इस मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर ने बताया कि आरक्षित टिकट काउंटर के बाहर झगड़ा करने वाले नरेंद्र कुमार पुत्र तोताराम ...