संभल, अक्टूबर 19 -- शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने आठ लोगों को काट लिया। कुत्ते ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परिसर में अलग-अलग जगहों पर लोगों पर हमला किया। हमले के बाद सभी रैबीज़ का टीका लगवाने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। वह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन परिसर में एक पागल कुत्ते के काटने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। इसरार अहमद निवासी जाराई गेट किसी काम से रेलवे स्टेशन आया था, तभी एक कुत्ता वहां आ गया और उस पर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने कुत्ते को दूर भगाया, लेकिन उनके पैर में कुत्ते के दांत लग गए। कुछ समय बाद कुत्ते ने रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे बालिज गुप्ता निवासी घासमंडी और उनके बेटे अरनव वार्ष्णेय को काट लि...