महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। रेलवे स्टेशन में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। वीडियो में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लात घूंसों से हमला बोल दिया।आस पास भीड़ तमाशबीन बनी रही। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो रेलवे स्टेशन का है। वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं कर रहा है। वायरल वीडियो में स्टेशन के बाहर दो युवक आपस में भिड़ गए बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई गाली गलौच के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए।और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के समय मौके पर मौजूद किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। बाद में लोगों ने पुलिस को जानकारी दी मगर पुलिस के पहुंचनें से पहले ही दोनों पक्ष चंपत हो गए। पुलिस क...