लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन परिसर में दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए विशेष मार्ग का उपयोग इन दिनों नियम विरुद्ध किया जा रहा है। जिस रैंप का उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों को बिना बाधा सुरक्षित रूप से प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करना था, वही मार्ग अब बाइक सवारों के लिए एक आसान शॉर्टकट बन गया है। ज्ञात होगी शहीद द्वार के पास वाहन जांच होता देख भाई चालक अब स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की ओर से सीधे चढ़ते हैं और वह दिव्यांग के लिए बनाए गए रैंप से होते हुए नया बाजार की ओर निकल लेते हैं ऐसे में अगर स्टेशन के पास से ट्रेन गुजरती है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्टेशन के ऊपरी क्षेत्र में स्थित यह स्थान पूर्णतः प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद कई यात्री जोखिम उठाते हुए अपनी मोटरसाइकिलें सीधे प्...