लातेहार, दिसम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल 32 बटालियन लातेहार ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया। स्वच्छता अभियान लातेहार रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया गया। जिसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था। उक्त अभियान कमांडेंट 32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से संचालित किया गया। जिसमें बटालियन के जवानों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेशन लातेहार परिसर में गंदगी से प्रभावित क्षेत्रों एवं सड़क के किनारे फैले कचरे की साफ-सफाई की गई। बटालियन के कार्मिकों ने न...