गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में बहुमंजिला पार्किंग बनेगी। रेलवे अधिकारियों ने इसके लिए स्थान तय कर लिया है। इससे स्टेशन के बाहर जाम नहीं लगेगा और आसपास क्षेत्र के लोगों को वाहन खड़े करने की जगह मिलेगी। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ट्रेन ठहरकर चलती हैं। डेढ़ लाख यात्री रोजाना यहां से सफर करते हैं। व्यस्त समय के दौरान 20 से 25 हजार यात्री स्टेशन पर मौजूद रहते हैं। यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने और लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आते हैं। इन वाहनों के लिए बनी पार्किंग छोटी पड़ जाती है। यात्री अपने वाहन स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग में खड़ा करते हैं। वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अक्सर पार्किंग भरी रहती है। वाहनों को खड़ा करने का स्थान नहीं मिलता। रेलवे प्रशासन की ओर से जो पार्किंग का...